धनबाद: कृषि उत्पादन बाजार समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव की तिथि दस फरवरी तय थी. अब यह एक हफ्ते बाद होगा. जिला परिषद से वोटर को ले कर उत्पन्न विवाद के कारण ऐसा हुआ है. जिप सदस्यों ने शुक्रवार को उपाध्यक्ष संतोष महतो के नेतृत्व में उपायुक्त प्रशांत कुमार से मिल कर चुनाव स्थगित कराने की मांग की थी.
उनका कहना था कि वोटर का चुनाव बोर्ड की बैठक के जरिये नहीं किया गया है. उपायुक्त ने कृषि विभाग के सचिव एवं बाजार समिति के एमडी को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए चुनाव स्थगित करने की अनुशंसा की. डीसी ने कहा कि पहले भी निर्देश के बावजूद बाजार समिति चुनाव के लिए वोटर का चयन जिला परिषद के सदस्यों की बैठक बुला कर नहीं किया गया.
नयी तिथि पर होगा चुनाव
बाजार समिति के एमडी जॉन पास्कल लकड़ा ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि डीसी के पत्र के आलोक में पीठासीन पदाधिकारी को एक सप्ताह के लिए चुनाव स्थगित करने को कहा गया है. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी नयी तिथि की घोषणा करेंगे. बाजार समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव बॉयलाज के अनुसार ही होगा. सनद हो कि चुनाव में जिप अध्यक्ष माया देवी जिला परिषद की ओर से मतदाता बनी हैं. जबकि चुनाव में उनके पति धरनीधर मंडल एक प्रबल दावेदार हैं. इसका ही विरोध जिप के कई सदस्य कर रहे हैं.