Advertisement
प्रभारी सीएमडी के निधन पर शोक की लहर
धनबाद: कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार के निधन पर विभिन्न मजदूर संगठनों एवं नेताओं ने शोक प्रकट किया है. राकोमसं : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना जतायी़ अध्यक्षता ब्रजेंद्र सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि एन कुमार कर्मठ, […]
धनबाद: कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार के निधन पर विभिन्न मजदूर संगठनों एवं नेताओं ने शोक प्रकट किया है.
राकोमसं : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना जतायी़ अध्यक्षता ब्रजेंद्र सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि एन कुमार कर्मठ, बहादुर, अनुशासित व प्रभावशाली सीएमडी थे. शोक प्रकट करने वालों में ओपी लाल, मन्नान मल्लिक, एके झा, अजबलाल शर्मा, एससी झा, संतोष महतो, एसएस जामा, वीपी अम्बष्ट, एके ठाकुर, केबी सिंह, लगनदेव यादव, महेंद्र सिंह आदि हैं.
बीएमएस: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय में शोक सभा की अध्यक्षता ओम सिंह ने. संचालन केपी गुप्ता ने किया. वक्ताओं ने कहा कि श्री कुमार के निधन से कोल इंडिया को अपूरणीय क्षति हुई है. वक्ताओं में बिंदेश्वरी प्रसाद, गोराचंद्र चटर्जी, महेंद्र सिंह, माधव सिंह, आशनारायण सिंह, पीएन दुबे, रामचंद्र पासवान, रामरतन सिंह, घुरन प्रसाद, ज्ञानचंद राठौर, लालबिहारी यादव, काजल तिवारी, शोभा पांडेय, डीएन शरण शामिल हैं.
संयुक्त मोरचा : संयुक्त मोरचा ने आरसीएमएस कार्यालय में शोक सभा की. अध्यक्षता एसके बक्सी ने की. वक्ताओं ने सीएमडी कुमार को कर्मठ और ईमानदार बताया. शोक प्रकट करने वालों में ओपी लाल, मन्नान मल्लिक, बच्चा सिंह, एके झा, केके कर्ण, विनेद मिश्रा, अर्जुन सिंह, नीरज सिंह, एसएस डे, योगेंद्र प्रताप सिंह, केडी पांडेय, मानस चटर्जी, जेसी झा आदि हैं.
अन्य : इंटक (ददई गुट) के राष्ट्रीय महामंत्री एनजी अरुण, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (चौबे गुट) के महामंत्री ललन चौबे, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (गोपाल गुट) के महामंत्री गोपाल प्रसाद ने शोक संवेदना प्रकट की.
ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे : पीएन सिंह
सांसद पीएन सिंह ने शोक संदेश में कहा कि श्री कुमार ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे. कोल इंडिया के निदेशक तकनीक के पद के साथ बीसीसीएल के कार्यकारी सीएमडी के पद की जिम्मेवारी को वे बड़ी कुशलता के साथ निभा रहे थे. उनमें कोल इंडिया को ऊंचाई पर ले जाने का जुनून था. विधायक राज सिन्हा व विधायक संजीव सिंह ने शोक संदेश में कहा कि श्री कुमार एक कुशल प्रबंधक, दूरदर्शी व्यक्तित्व, मृदुभाषी तथा सबको साथ लेकर चलनेवाले व्यक्ति थे. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. शोक प्रकट करनेवालों में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी, अभिमन्यु कुमार, मनोज मालाकार आदि शामिल हैं.
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन : इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसो. के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि सीएमडी एन कुमार अच्छे पदाधिकारी व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन से बीसीसीएल, सीआइएल व धनबाद के लोगों को झटका लगा है.
वैश्य महासम्मेलन : प्रभारी सीएमडी एन कुमार के निधन पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सुशील कुमार, डॉ केदार प्रसाद वर्णवाल, प्रदेशमंत्री पीएस वर्णवाल, विजय सौंडिक, विजय कुमार साव, प्रो आरएन चौरसिया, चंद्रावती देवी, आशा गुप्ता, सुबोध गुप्ता ने शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement