Advertisement
रोज-रोज स्टील गेट में लग रहा रोड जाम
धनबाद: प्रशासन की योजना फाइलों में दबी है और सरायढेला स्टील गेट में सरेशाम जाम से लोग परेशान हैं. गुरुवार की शाम भी घंटों जाम लगा रहा. रुर-रुक कर शाम छह बजे से आठ बजे रात तक वाहनों की कतार लग जा रही थी. जाम के कारण सड़क पर वाहन रेंग रहे थे. दोनों ओर […]
धनबाद: प्रशासन की योजना फाइलों में दबी है और सरायढेला स्टील गेट में सरेशाम जाम से लोग परेशान हैं. गुरुवार की शाम भी घंटों जाम लगा रहा. रुर-रुक कर शाम छह बजे से आठ बजे रात तक वाहनों की कतार लग जा रही थी.
जाम के कारण सड़क पर वाहन रेंग रहे थे. दोनों ओर से आगे निकलने की होड़ में वाहनों की कई लाइन लग जाने से जाम लगी लगा हुआ था. ट्रैफिक पुलिस हांफ रही थी. आधे घंटे में यातायात सामान्य होता. लेकिन फिर जाम लग जाता.
क्या है प्रस्ताव
स्टील गेट सरायढेला में सड़क जाम से निबटने के लिए चौड़ीकरण का प्रस्ताव पिछले तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ है. तत्कालीन उपायुक्त प्रशांत कुमार के समय ही तय हुआ था कि स्टील गेट के पास बने गोलंबर को हटाया जायेगा. वहां तिराहा बनाया जायेगा. गोविंदपुर से धनबाद की ओर जाने वाले वाहन के लिए अलग लेन और धनबाद से गोविंदपुर जाने वाले वाहनों के लिए अलग लेन की व्यवस्था होनी है. कोयला नगर की तरफ से आने वाले वाहनों को वाया पीएमसीएच निकालने की योजना थी. अगर इस प्रस्ताव पर अमल हो जाये तो यहां जाम से राहत मिल सकती है. कई बार ट्रैफिक टास्क फोर्स की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. बाद में इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement