विकास के चाचा राधे राधे ने अपने दोस्त व परिजनों के साथ घटनास्थल के अलावा कपाट घाट, मोहलबनी घाट जाकर अपने स्तर के खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. विकास मुनीडीह ओपी क्षेत्र के सीपीपी रोड स्थित मल्लिक टोला निवासी रमेश महतो का पुत्र है. रमेश विशाखापट्नम में निजी कंपनी में कार्यरत हैं.
बताया जाता है कि विकास बुधवार को दिन के करीब दो बजे अपने एक चचेरे भाई व दो अन्य दोस्तों के साथ मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल घूमने गया था. अपनी बाइक व स्कूटी भटिंडा फॉल के पास खड़ी कर चारों युवक घूमते-घूमते भटिंडा से 300-400 मीटर दूर दामोदर नदी के किनारे स्थित बालू बैंकर तक पहुंच गये. वहां फोटो खींचने के दौरान विकास का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा. वह पानी के तेज बहाव में गुम हो गया. विकास दो भाइयों में छोटा है. उसने मुनीडीह आइएसएल से दसवीं पास किया था. वह अभी शक्ति कॉलेज, सिजुआ का छात्र है. घटना की खबर सुन कर उसकी मां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.