Advertisement
डिजिटल इंडिया विकास में उत्प्रेरक
धनबाद: स्थानीय जीएन कॉलेज में नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन के तहत सोमवार को राज्य के पहले फॉस (फ्री ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर) सेंटर का उद्घाटन हुआ. आइआइटी मुंबई के सहयोग से संचालित इस केंद्र के उद्घाटन के क्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि बहुत कम समय में स्पॉकेन ट्यूटोरियल […]
धनबाद: स्थानीय जीएन कॉलेज में नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन के तहत सोमवार को राज्य के पहले फॉस (फ्री ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर) सेंटर का उद्घाटन हुआ. आइआइटी मुंबई के सहयोग से संचालित इस केंद्र के उद्घाटन के क्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि बहुत कम समय में स्पॉकेन ट्यूटोरियल के संचालन में बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर जीएन कॉलेज ने राज्य स्तर पर विवि का मान बढ़ाया है. कॉलेजों को इस मामले से जीएन कॉलेज से प्रेरणा लेनी चाहिए.
पाठ्यक्रम नि:शुल्क उपलब्ध : कुलपति ने कहा : डिजिटल इंडिया विकास में उत्प्रेरक व समय की मांग है. मौजूदा दौर में जब कि दो साल के बच्चे के हाथ में भी मोबाइल हो, डिजिटलाइजेशन में अगर आप नहीं बढ़े तो विकास में काफी पिछड़ जायेंगे. स्पॉकेन ट्यूटोरियल का यह कोर्स निजी माध्यम से महंगी दर पर भी उपलब्ध नहीं हो पाता है. सरकार ने नेशनल मिशन ऑफ एडुकेशन के तहत इसे नि:शुल्क उपबल्ध कराया है. यह मिशन तबतक कामयाब नहीं होगा, जब तक आप कॉलेजों में इसे कार्यान्वित कराने का प्रयास नहीं करेंगे. विवि की कई अपील के बाद भी इस कोर्स का लाभ विवि के अलावा अब तक एकमात्र जीएन कॉलेज के छात्र ही उठा पाये हैं. मामले में राज्य स्तर पर भी अब तक वह सक्रियता नहीं दिखती. विभावि की योजना डिजिटलाइजेशन के मामले में अपने कॉलेजों को बहुत आगे ले जाने की है. वह समय भी जल्द आ जायेगा जब छात्रों को क्लास के लेक्चर उसके मोबाइल पर भी उपलब्ध होंगे.
आसपास के कॉलेजों को जोड़ना होगा : स्पोकेन ट्यूटोरियल के विवि को-ऑर्डिनेटर प्रो. पी महतो ने भी इस मामले में जीएन कॉलेज विशेष रूप से प्रचार्य प्रो पी शेखर व डॉ. संजय प्रसाद की कोशिशों को सराहा. उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर उपलब्धियों के जरिये इस कॉलेज ने आइआइटी मुंबई का दिल जीत लिया है तभी इस कॉलेज को राज्य का पहला फॉस सेंटर बनने का मौका मिला. अब इस सेंटर की जिम्मेवारी अपने साथ-साथ आस-पास के कॉलेजों को प्रेरित कर आगे बढ़ाने की होगी.
इनकी थी सहभागिता : कार्यक्रम को प्राचार्य पी शेखर के अलावा प्रो. रमेश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर कॉलेज कमेटी के दिलजोन सिंह गिरेवाल सहित जिला के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे. मंच संचालन प्रो. पुष्पा तिवारी ने किया. मौके पर कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्यों में पीके राय कॉलेज के डॉ. एसके अग्रवाल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज डॉ. एसकेएल दास, कतरास कॉलेज के पीके झा, सिंदरी कॉलेज के डॉ. कामता सिंह, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर से डॉ किरण सिंह, बीएसएस महिला कॉलेज से डॉ. करुणा, आरएसपी कॉलेज झरिया से प्रो. जेएम लुगून शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement