7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीपी की चेन व अंगूठी ले उड़े फकीर

धनबाद: व्यवहार न्यायालय के सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) मनोज कुमार की चेन व अंगूठी कुछ लोग झांसा देकर देकर ले उड़े. घटना हीरापुर बिजली सब स्टेशन के सामने स्थित सरकारी आवास में दो फरवरी को घटी है. एपीपी ने धनबाद थाना में चार फरवरी को केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. एपीपी के […]

धनबाद: व्यवहार न्यायालय के सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) मनोज कुमार की चेन व अंगूठी कुछ लोग झांसा देकर देकर ले उड़े. घटना हीरापुर बिजली सब स्टेशन के सामने स्थित सरकारी आवास में दो फरवरी को घटी है.

एपीपी ने धनबाद थाना में चार फरवरी को केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. एपीपी के घर दो जनवरी की सुबह नौ बजे चादर लेकर तीन लोग अजमेर शरीफ के लिए चंदा मांगने आये थे. एपीपी ने 10 रुपये दिये तो वे लोग भविष्य के बारे में बताने लगे. एपीपी से 50 रुपये और गले की चेन, हाथ की अंगूठी मांगते हुए बोला कि ऊपर वाले के रहमो करम से चंद मिनटों में दोगुना कर देंगे.

झांसा में आकर एपीपी ने चेन, अंगूठी व 50 रुपये दे दिये. दाढ़ी वाला एक युवक तीनों चीजों को हाथ में रखा तथा दूसरा युवक हिलाने लगा. फिर एक रूमाल देकर बोला कि शाम पांच बजे खोलना दोगुना हो गया होगा. रूमाल को अंदर कमरे में रख आने को कहा गया. एपीपी ने जब शाम को रूमाल खोला तो उसमें कुछ नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें