धनबाद: अंगरेजों के जमाने में हिल कॉलोनी में बनी पत्थरकोठी रेलवे की धरोहर हैं. इनसे कई यादें जुड़ी हैं, इसलिए पत्थरकोठी को तोड़ा नहीं जायेगा, बल्कि मरम्मत करा कर उसे रेलकर्मियों को रहने के लिए मुहैया कराया जायेगा. ये बातें शुक्रवार को धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने डीआरएम बिल्डिंग के सभागार में कही.
उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल के सभी क्वार्टर में रहने वाले कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. क्वार्टरों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को निकाला जायेगा. साथ ही एवेंडेट क्वार्टरों को ध्वस्त कर दिया जायेगा. उन्होंने रेलवे में चल रही स्वच्छता अभियान की भी जानकारी दी. इस दौरान सीनियर डीसीएम आशीष कुमार भी मौजूद थे.
कई स्टेशनों पर चला अभियान : डीआरएम श्री अखौरी ने कहा कि 17 से 25 सितंबर तक चलने वाला स्वच्छता सप्ताह में कई कार्य किये गये. 17 सितंबर को स्वच्छ पर्यावरण दिवस पर 20 स्टेशनों पर सफाई व पौधरोपण, 18 को सभी ए वन ग्रेड स्टेशन, पांच ए ग्रेड व पांच बी ग्रेड स्टेशन पर जागरूकता अभियान, 19 तारीख को स्वच्छ रेल गाड़ी अभियान के तहत सभी ट्रेनों में सफाई अभियान व यात्रियों से फिडबैक लिया गया, 20 को स्वच्छ नीर, 21 को स्वच्छ परिसर व 22 सितंबर को स्वच्छ सहयोग दिवस मनाया गया. इस दौरान कई स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों ने अभियान में योगदान दिया और सफाई को लेकर आम लोगों को जागरूक किया. यात्रियों से कोडरमा तथा गोमो जंक्शन में पेयजल को लेकर शिकायतें मिलती रहती है. रेलवे उनकी शिकायत को शीघ्र दूर करने का प्रयास करेगा. अभियान के तहत रेलवे स्टेशन तथा रेल कॉलोनियों की सफाई की गयी. इसमें एनजीओ तथा स्काउट एंड गाइड ने भी सहायता की.