13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 हजार रुपये बोनस मिलेगा : ददई

धनबाद: इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) का दावा है कि कोयला मजदूरों को 65 हजार रुपये बोनस मिलेगा और वह भी समय पर. वेतन समझौता भी होगा. कहीं कोई अड़चन नहीं हैं. चार यूनियनें दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश का सहारा लेकर मजदूरों को गुमराह कर रही हैं. दुबे बुधवार को स्थानीय परिसदन […]

धनबाद: इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) का दावा है कि कोयला मजदूरों को 65 हजार रुपये बोनस मिलेगा और वह भी समय पर. वेतन समझौता भी होगा. कहीं कोई अड़चन नहीं हैं. चार यूनियनें दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश का सहारा लेकर मजदूरों को गुमराह कर रही हैं. दुबे बुधवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु भी थे.
ददई ने कहा कि अदालत के आदेश में कहीं भी जेबीसीसीआइ पर रोक नहीं है. रोक इंटक के दोनो गुटों के शामिल होने पर है. चार यूनियनें बीएमएस, एटक, सीटू और एचएमएस बैठक करे. प्रबंधन पर दबाव बनाये. मजदूरों को गुमराह करने वाले और अफवाह फैलाने वालों की साजिश सफल नहीं होगी. नियमानुसार हमें जेबीसीसीआइ में बैठना चाहिए. क्योंकि असली इंटक हम हैं. राजेंद्र-रेड्डी ने भाजपा सरकार से दो सीट की सौदेबाजी कर ली. इन दोनों ने कांग्रेस और इंटक की दुर्दशा कर दी है.कोर्ट के आदेश के बाद अब ये लोग यह साजिश कर रहे हैं कि कोयला मजदूरों को बोनस का भुगतान नहीं हो सके. अदालती आदेश के बाद चार यूनियनें परेशान क्यों है? फैसला तो इंटक के बारे में है.
विदेशी पार्टी के हैं रमेंद्र कुमार : ददई दुबे ने एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार को विदेशी पार्टी का करार देते हुए कहा कि इंटक भारतीय है, पर रमेंद्र कुमार की पार्टी सीपाआइ रूस की पार्टी है. मजदूरों से उनका कोई मतलब नहीं है. दुबे रमेंद्र कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें रमेंद्र ने कहा था कि हम रेड्डी गुट के साथ हैं.
विवाद का हल नहीं चाहते राजेंद्र-रेड्डी : प्रदीप बलमुचु
कांग्रेस नेता और राज्य सभा के सदस्य प्रदीप बलमुचु ने कहा कि राजेंद्र सिंह और रेड्डी इंटक विवाद का हल नहीं चाहते. क्योंकि उनका एकाधिकार बना हुआ है. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस और इंटक को बरबाद कर दिया है. रेड्डी कभी कांग्रेसी नहीं रहे हैं. इस बारे में कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात हुई है. ददई दुबे की कांग्रेस में वापसी पर बात बहुत आगे बढ़ चुकी है. बहुत जल्द परिणाम सामने आयेगा.
इस मौके पर एनजी अरुण, आरएन चौबे, काली चरण यादव, अरविंदर कौर, सत्यदेव पाठक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सीटू ने किया आंदोलन का शंखनाद : बोनस की बैठक स्थगित होने के बाद बुधवार को सीटू ने सप्ताहव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है. ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव डीडी रामानंदन ने बताया कि गुरुवार से हर कोलियरी, एरिया, मुख्यालय में गेट मीटिंग, आम सभा और कोयला मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. उन्होंने सभी मजदूरों और मजदूर संगठनों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें