धनबाद: प्रभात खबर में 11 जनवरी को पेज तीन पर एसएसएलएनटी अस्पताल की बदहाली से संबंधित छपी खबर पर मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव वीके मिश्र ने अधीक्षक डॉ के विश्वास को एसएसएलएनटी अस्पताल में जल्द इनडोर सेवा शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए चिकित्सक दिये गये हैं.
डॉ विश्वास ने बताया फिलहाल दस बेड लगा कर स्त्री व प्रसूति रोग से संबंधित मरीज को यहां भरती किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बाबत गुरुवार को अस्पताल में एक बैठक आयोजित की जायेगी. इसके बाद इंडोर सेवा शुरू कराये जाने की तिथि संभवत: घोषित कर दी जायेगी. कहा कि इसके लिए तीन महिला चिकित्सक डॉ अनिता वर्णवाल, डॉ अन्नपूर्णा व डॉ सीमा को लगाया गया है. ओपीडी में दवा की व्यवस्था कर दी गयी है. चिकित्सकों से कारण भी पूछा गया है कि मरीजों की संख्या बढ़ क्यों नहीं रही है.
भवन प्रमंडल का काम खराब
अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद एसएसएलएनटी अस्पताल की वर्तमान स्थिति जानने के लिए तीन चिकित्सकों की टीम बनायी थी. टीम ने रिपोर्ट सौंप दी है. भवन प्रमंडल विभाग ने नवीनीकरण को लेकर यहां डेढ़ करोड़ रुपये का काम किया था. लेकिन काम खराब हुआ है. शौचालय नहीं बनाया गया है. पानी का कनेक्शन नहीं है. इस कारण पूरे अस्पताल को एक साथ खोलने में परेशानी हो सकती है. कहा कि शौचालय व पानी की सुविधा मिलने के बाद ही नेत्र व गायनी के सभी मरीजों को भरती किया जा सकेगा. हालांकि नेत्र वार्ड ठीक है, इसलिए इसी में गायनी के लिए फिलहाल दस वार्ड इंडोर के लिए रखे जा रहे हैं.