धनबाद : झारखंड में धनबाद के गलफरबाड़ी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एनएच-2सेदो गाड़ियों में 26 बच्चों कोबंगाल ले जाते हुए बच्चा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिकगिरोह के सदस्य सभीबच्चों को किडनैप कर दो स्कॉर्पियो में जानवरों की तरह लेकर जा रहे थे. गिरोह के सदस्यखुद को स्कूल का शिक्षकबतारहे थे.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक सभी बच्चे की उम्र 8 से 12 वर्ष बतायी जा रही है और सभी रांची के रहने वाले है. इन बच्चों को रांची से बंगाल ले जाया जा रहा था. इसी दौरानपुलिसछापेमारी में बंगाल बॉडर पर सभी आरोपी रंगे हाथ पकड़े गये. बताया जाता है कि ये सभी बच्चे तीन दिन से भूखे है. गलफरबाड़ी पुलिस ने सभी बच्चों को पूरीव सब्जी खिलाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.