निरसाः निरसा विधायक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी व झाविमो नेता मन्नू तिवारी की रिहाई की मांग को ले शुक्रवार को निरसा चौक पर एनएच जाम करने आ रहे झाविमो कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. झड़प के बाद पुलिस लाठी चार्ज से उबले कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों कार्यकर्ता जिप सदस्य मन्नू तिवारी के आवास में जमा हुए.
सुबह 11 बजे कार्यकर्ता निरसा चौक की ओर बढ़ने लगे. निरसा चौक से 20 मीटर दूरी पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया. यहां पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. पुलिस किसी भी सूरत में कार्यकर्ताओं को एनएच पर नहीं जाने देना चाहती थी. धक्का-मुक्की से गुस्साये पुलिसकर्मियों ने पहले सड़क पर लाठी पीट कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ना चाहा, परंतु कार्यकर्ता जब अड़े रहे तो लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी से गुस्साये पुलिस जवानों ने कार्यकर्ताओं को रगेद दिया.
कार्यकर्ताओं का नेतृत्व सर्वानंद ओझा, प्रखंड अध्यक्ष अमर लोहार, मधुरेंद्र गोस्वामी आदि कर रहे थे, जबकि मौके पर फारूक गलेरिया, आल्टू अंसारी, पी जामुदा, संतोष तिवारी, खुर्शीद, स्वपन राय, विजय यादव, मदन शर्मा, बाप्पा मैत्रो, दीनानाथ, निर्मल, बाबन मित्र, ईश्वरी सोरेन, साधना सिंह, रीता दत्ता, रीना चक्रवर्ती, जेके सिंह, हसन, सायरा खातून, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, निरसा चौक पर इंस्पेक्टर राज कपूर, थानेदार रवि ठाकुर दल-बल के साथ डटे हुए थे.
डीएसपी से हुई वार्ता : डीएसपी एजरा बोदरा की उपस्थिति में निरसा थाना में वार्ता हुई. आंदोलनकारियों ने श्री बोदरा को लिखित प्रतिवेदन दिया.
प्रतिवेदन में श्री तिवारी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की जांच व उनकी रिहाई, महिलाओं व पुरुष कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने वालों पर कार्रवाई, विधायक श्री चटर्जी की सात दिनों के अंदर गिरफ्तारी समेत कई मांग की गयी. श्री बोदरा ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी.
झाविमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश : इस घटना के बाद झाविमो कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अमर लोहार व मधुरेंद्र गोस्वामी का कहना है कि इस बार निरसा की जनता मासस को बंगाल की खाड़ी में डुबो देगी. विधायक अरूप मन्नू तिवारी की लोकप्रियता से घबरा गये हैं. पूरे प्रखंड से विधायक की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.
किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं : डीएसपी
इस प्रकरण में डीएसपी एजरा बोदरा ने कहा कि झाविमो कार्यकर्ताओं का मांग पत्र मिला है. उनकी उचित मांग पर विचार किया जायेगा. किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस पर पत्थरबाजी व हाथापाई करने वाले झाविमो कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.