एसीबी के प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल के निर्देशन में यह छापामारी की गयी थी. उसमें डीएसपी श्रवण कुमार, विनोद रवानी, इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा, कन्हैया सिंह व इंद्रदेव राम शामिल थे. धनबाद में प्रमंडलीय कार्यालय खुलने के बाद जिले में एसीबी का पहला ट्रैप है. शिकायत व जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी ने मामले में कांड संख्या 6-16 केस दर्ज कर कार्रवाई की. विवेकानंद चौधरी (58) दो वर्ष बाद रिटायर होने वाले हैं.
Advertisement
“4000 घूस लेते हलका कर्मचारी पकड़ाया
धनबाद-लोदना / झरिया. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को झरिया अंचल कार्यालय में छापामारी कर हलका सात के कर्मचारी विवेकानंद चौधरी को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. टीम गिरफ्तार कर्मचारी को अपने साथ ले गयी. वह मूलत: रामगढ़ के पतरातू का रहने वाला है. विवेकानंद के कोलाकुसमा […]
धनबाद-लोदना / झरिया. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को झरिया अंचल कार्यालय में छापामारी कर हलका सात के कर्मचारी विवेकानंद चौधरी को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. टीम गिरफ्तार कर्मचारी को अपने साथ ले गयी. वह मूलत: रामगढ़ के पतरातू का रहने वाला है. विवेकानंद के कोलाकुसमा आवास की भी तलाशी ली गयी, लेकिन एसीबी को कोई आपत्तिजनक चीज हाथ नहीं लगी.
कैसे पकड़ाया कर्मचारी : सुदामडीह ईदगाह मुहल्ला निवासी मुजाहिर इसलाम ने बताया कि वह अपनी परघाबाद स्थित सात डिसमिल जमीन का भूधारण प्रमाण पत्र लेने के लिए पिछले चार माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. हलका कर्मचारी ने प्रमाण पत्र के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी. जब उसने पैसा देने में असमर्थता जतायी तो दौड़ाया जाने लगा. बाद में शिकायत धनबाद एसीबी से की. टीम की प्लानिंग के तहत एक सप्ताह पूर्व मुजाहिर ने पहली किस्त के रूप में 13 सौ रुपये हलका कर्मचारी को दिया. शेष रकम आज देनी थी. टीम 12 बजे मुजाहिर को साथ लेकर झरिया अंचल कार्यालय पहुंची फिर कैमिकल लगा चार हजार रुपये मुजाहिर को देकर कर्मचारी को देने को कहा. मुजाहिर पैसे लेकर अंचल कार्यालय की ओर जाने लगा, तभी विवेकानंद चौधरी से कार्यालय के मुख्य गेट पर उसकी मुलाकात हो गयी.
मुजाहिर ने पैसे निकाल कर उक्त कर्मचारी के हाथ में थमा दिया. पैसा लेते ही टीम में शामिल डीएसपी श्रवण कुमार, विनोद रवानी व इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा ने उसे पकड़ लिया. घटना के वक्त झरिया सीओ केदारनाथ सिंह भी अपने कक्ष में उपस्थित थे. हलका कर्मचारी की पहली पदस्थापना वर्ष 2011 में झरिया अंचल कार्यालय में हुई थी.
शिकायत करें कार्रवाई होगी : झरिया अंचल के सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि अंचल क्षेत्र के लोगों को सीओ कार्यालय से संबंधित किसी काम में कोई परेशानी हो तो वे आकर उनसे मिले. रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement