27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बैंकों से 88 करोड़ निकाल निजी बैंकों में डाला

नगर निगम का गड़बड़झाला ऑडिट ने किया ऑब्जेक्शन, संबंधित अधिकारी-कर्मी से ब्याज की राशि वसूलने की अनुशंसा धनबाद : प्राइवेट बैंकों में रखे गये निगम के 88 करोड़ रुपये पर ऑडिट टीम ने ऑब्जेक्शन किया है. नगर आयुक्त से पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में सरकारी बैंकों से पैसा निकाल कर प्राइवेट बैंक को […]

नगर निगम का गड़बड़झाला

ऑडिट ने किया ऑब्जेक्शन, संबंधित अधिकारी-कर्मी से ब्याज की राशि वसूलने की अनुशंसा
धनबाद : प्राइवेट बैंकों में रखे गये निगम के 88 करोड़ रुपये पर ऑडिट टीम ने ऑब्जेक्शन किया है. नगर आयुक्त से पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में सरकारी बैंकों से पैसा निकाल कर प्राइवेट बैंक को दिया गया, कारण स्पष्ट करें. ऑडिट टीम के ऑब्जेक्शन के बाद प्राइवेट बैंक से रकम वापस सरकारी बैंक में रखने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा एक्सीस बैंक व राजीव आवास का पैसा एचडीएफसी बैंक में रखा गया है. कुल 88 करोड़ रुपया दोनों बैंकों में है. ऑडिट ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से ब्याज की राशि वसूलने की अनुशंसा की है.
सरकारी बैंकों से
38.21 लाख का हो चुका है नुकसान
ऑडिट टीम ने पहले भी प्राइवेट बैंकों में पैसा रखने पर ऑब्जेक्शन किया था. वर्ष 2013-14 व 2014-15 की ऑडिट रिपोर्ट में इसका उल्लेख है. रिपोर्ट में कहा गया था कि बीएसयूपी योजना की राशि इलाहाबाद बैंक से निकाल कर प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा को दी गयी. इलाहाबाद बैंक में रखे पैसे पर निगम को ब्याज मिलता था. जबकि कोटक महिंद्रा में चालू खाता में पैसा रखे जाने से निगम को कोई ब्याज नहीं मिला. इससे निगम को 38.21 लाख रुपये ब्याज का नुकसान हुआ. संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से राशि वसूल की जाये. लेकिन कोई वसूली नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें