पूर्वी टुंडी/टुंडी : करमदाहा पुल, कौरयाटांड़ मोड़ के पास अज्ञात वाहन शनिवार की रात एक आदिवासी युवक को कुचल दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रविवार सुबह मृतक की पहचान रसिक किस्कू (35) लखनपुर, नारायणपुर, जामताडा के रूप में हुई. वह पैदल जा रहा था, तभी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज रोड को जाम कर दिया. परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. 10 बजे पूर्वी टुंडी के बीडीओ राजीव कुमार सिंह प्रमुख बिमल मरांडी, मैरानवाटांड़ मुखिया बिपिन बिहारी दां, शंकर महतो आदि के प्रयास से जाम हटा. बीडीओ ने इसकी सूचना जामतड़ा के सीओ को दी. उनकी सहमति से मृतक के परिजन इंदिरा आवास, विधवा पेंशन व अन्य सुविधा देने की बात कही. पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजन को तत्काल 10 हजार रुपये तत्काल दी गयी. इसके अलावा बीडीओ, प्रमुख व मुखिया ने अपने स्तर से आर्थिक सहायता दी.