धनबाद : पीएमसीएच में यूरिन इंफेक्शन से पीड़ित कतरास की सरिता राजगढ़िया का इलाज नहीं किया गया. परिजनों व डाक्टरों में इसे लेकर बकझक हुई. बाद में परिजन मरीज को निजी अस्पताल लेकर चले गये. सरिता के पुत्र व सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित राजगढ़िया ने बताया कि यूरिन इंफेक्शन के बाद माता जी को पीएमसीएच लेकर गया था. वहां डॉक्टरों का कहना था कि फिमेल वार्ड में भरती करके इलाज किया जायेगा.
जबकि परिजनों का कहना था कि इमरजेंसी में ही इलाज किया जाये. मूत्र थैली से यूरिन बाहर करनी थी. जबकि चिकित्सकों ने इससे इनकार कर दिया. श्री राजगढ़िया ने कहा कि आम लोगों के साथ पीएमसीएच के चिकित्सकों के रवैये में सुधार होना चाहिए. अस्पताल से माता को लेकर चले गये. इमरजेंसी में डॉक्टर देखना नहीं चाहते हैं. सीनियर डॉक्टर भी नदारद रहते हैं.