13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरभि का सावन मेला, जमकर हुई खरीदारी

वस्त्र, ज्वेलरी व अन्य सामानों के लगाये गये थे 40 स्टॉल धनबाद : धनसार स्थित सिद्धि विनायक होटल में रविवार को सुरभि महिला संस्था की ओर से एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया. यहां महिलाओं के एक से बढ़ कर एक वस्त्र, ज्वेलरी व अन्य सामान की बिक्री हुई. सुबह से ही खरीदारों […]

वस्त्र, ज्वेलरी व अन्य सामानों के लगाये गये थे 40 स्टॉल
धनबाद : धनसार स्थित सिद्धि विनायक होटल में रविवार को सुरभि महिला संस्था की ओर से एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया. यहां महिलाओं के एक से बढ़ कर एक वस्त्र, ज्वेलरी व अन्य सामान की बिक्री हुई. सुबह से ही खरीदारों का आना-जाना लगा रहा. मेला का उद्घाटन डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका ने किया. मेला में कुल 40 स्टॉल लगाये गये.
धनबाद, आसनसोल, बोकारो, रांची, वाराणसी, जामताड़ा व अन्य स्थान के लोगों ने स्टॉल लगाये. धनबाद की ललिता डोकानिया व जमशेदपुर की सीमा पोद्दार ने भगवान कन्हैया के सामान का स्टॉल लगाया. धनबाद की सगुन डालमिया की लेदर कल्चर सबसे अलग थी. यहां महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी थी़ ‍सगुन स्वयं अपने हाथों से इसे बनाती है. उनके बनाये प्रोडक्ट की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डिमांड है.
मेला में सुरभि की अध्यक्ष लक्ष्मी सांवड़िया, कमलेश अग्रवाल, ज्योति कानेडिया, संगीता चिरानिया, अनिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, बिंदिया मोदी, मारी डोकानिया, संतोष रिटोलिया, रमा अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, रजनी, सरोज गोयल, रेखा वर्मा, स्नेहा, रीता बंसल, प्रिया खेमका, सरोज गोयल, स्वेता, मनीषा डालमिया, ललीता सिंघल, लता डोकानिया व अन्य महिलाअों का पूरा सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें