धनबाद : यातायात में सुधार के लिए शनिवार को बैंकमोड़ चेंबर कार्यालय में सिटी एसपी अंशुमन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चेंबर ने कई सुझाव दिये. सिटी एसपी को चेंबर ने बताया कि सफेद डिमार्केशन लाइन का पुन: रंग रोगन कराया जाये. लाइन के बाहर जो भी वाहन खड़े होंगे, उनसे फाइन वसूली जाये. हर जगह पार्किंग के स्थान पर गाड़ियां 45 डिग्री कोण पर लगायी जाये, ताकि गाड़ी लगाते-निकालते समय कोई परेशानी न हो.
साइकिल रिक्शा के लिए अलग अल्प पड़ाव की व्यवस्था हो. ट्रैफिक पुलिस का करबला रोड, शास्त्री नगर, अशोक नगर व धनसार नई दिल्ली के चौराहों पर नियुक्ति हो. शहर के डिवाइडर के निकट रिफ्लेक्टर बोर्ड लगाया जाये. नगर निगम प्रशासन से बात कर टेंपो का अलग पड़ाव बने. राजकमल मेंशन के सामने पार्किंग को विकसित किया जाये व झरिया पुल का चौड़ीकरण कर यातायात सुगम किया जाये. प्रशासन व चेंबर मिलकर ट्रैफिक व पार्किंग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाये.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्काइलार्क होटल के बगल वाली गली व एक्सचेंज रोड होकर होटल राजहंस के तरफ जानेवाली गली में गश्ती बढ़ायी जाये. मौके पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) धीरेंद्र बंका, बैंकमोड़ इंसपेक्टर परमेश्वर प्रसाद, ट्रैफिक सार्जेंट ओम प्रकाश दास, चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, प्रभारी लोकेश अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, सुदर्शन जोशी, सुशील नारनोली, विकास झांझरिया, सुशील सांवड़िया, नितिन पटेल, रवींद्र सिंह, शेखर गुप्ता, राजेश टंडन, शिव शक्ति प्रसाद, प्रभात वर्मा, बंटी चक्रवर्ती, नारायण मोदी, मनोज प्रसाद, राजेश अग्रवाल, अमित सिंघल आदि थे.