महिलाओं ने घरों में आखिरी जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह ताला से अमन चैन की दुआ मांगी. झरिया, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, गोमो, तोपचांची, सिंदरी, बलियापुर, निरसा, शिवलीबाड़ी, तालडांगा, टुंडी, बाघमारा, कतरास, राजगंज की प्रमुख मसजिदों में अलविदा जुमे को रोजेदार जुटे और नमाज अदा की.
Advertisement
अदा की गयी आखिरी जुमे की नमाज, अमन-चैन के लिए उठे हाथ
धनबाद. माह-ए-पाक रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए कोयलांचल की मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. अकीदत के साथ रोजेदारों नें नमाज अदा की. धनबाद शहर के रेलवे ग्राउंड, ईदगाह मसजिद, जामा मसजिद, नूरी मसजिद में दिन के एक बजे काफी भीड़ देखी गयी. पुराना बाजार में इस समय सन्नाटा […]
धनबाद. माह-ए-पाक रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए कोयलांचल की मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. अकीदत के साथ रोजेदारों नें नमाज अदा की. धनबाद शहर के रेलवे ग्राउंड, ईदगाह मसजिद, जामा मसजिद, नूरी मसजिद में दिन के एक बजे काफी भीड़ देखी गयी. पुराना बाजार में इस समय सन्नाटा छाया रहा. दुकानेंं बंद थीं. रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन एवं शांति की दुआ पाक परवर दीगार से मांगी.
चांद रात का है इंतजार
ईदगाह मसजिद नया बाजार के इमाम मोहम्मद सालेम बताते हैं जैसे जैसे ईद करीब आती जा रही है. रोजेदारों में खुशी बढ़ती जा रही है. चांद रात का इंतजार है. अगर पांच जुलाई को चांद दिख जायेगा तो छह जुलाई को ईद मुबारक होगी. अगर चांद छह जुलाई को दिखेगा तो सात जुलाई को ईद की खुशियां बांटी जायेगी. मसजिदों में भी ईद की तैयारियां चल रही है. पाक परवर दीगार अपने बंदों पर रहमत बख्शें. उनकी दुआ कुबूल हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement