10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालका व अमृतसर एक्स़ का बदलेगा रूट

धनबाद : उत्तर रेलवे के सोनीपत स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. इस कारण धनबाद से गुजरने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक जुलाई को हावड़ा कालका मेल (12311) को वाया खुरजा- मेरठ सिटी – सहारनपुर – […]

धनबाद : उत्तर रेलवे के सोनीपत स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. इस कारण धनबाद से गुजरने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक जुलाई को हावड़ा कालका मेल (12311) को वाया खुरजा- मेरठ सिटी – सहारनपुर – अंबाला होते हुए रवाना किया जायेगा.

2 जुलाई को 12379 सियालदह अमृतसर एक्सप्रेस व 12311-12 हावड़ा कालका मेल को भी उसी रास्ते से रवाना किया जायेगा.

छह ट्रेनों का बदला मार्ग
12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-मुगलसराय होते हुए धनबाद आयेगी
12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस वाया नयी दिल्ली-कानपुर-लखनऊ-मुगलसराय होते हुए धनबाद आयेगी.
12312 कालका मेल वाया कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-मुगलसराय होते हुए धनबाद आयेगी.
12816 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस वाया कानपुर-लखनऊ-वाराणसी- मुगलसराय होते हुए धनबाद आयेगी
12324 आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस वाया कानपुर-लखनऊ- वाराणसी-मुगलसराय होते हुए धनबाद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें