धनबाद : धनबाद के तोपचांची थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कच्छप ने थाना में खुदकुशी कर ली. यह घटना बीती रात की है. ग्रामीण एसपी हरदीप पी जनार्धन मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस मिडिया को कवरेज करने से रोक रही है और थाने का मेन गेट बंद कर दिया गया है. मृतक के परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है. मामले के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. स्थानीय संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी का शव पंखा से बेडिंग के फीता के सहारे लटक रहा था.
एसपी के मौजूदगी में शव उतारा गया. वे 1994 बैच के दारोगा थे. रांची के डंगराटोली में इनका घर है. सुबह में एलआरपी था. करीब ढाई बजे रात में थाना का एक मुंशी जगाने गया तो पंखा से लटकता देखा. वे दो दिन से काफी तनाव में थे.