27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइए का िरजल्ट िपछले साल से खराब, सभी टॉपर लड़कियां

रिजल्ट. रांची की तमन्ना स्टेट टॉपर, रूमा धनबाद जिला टॉपर, सबा दूसरे नंबर पर इंटर आर्ट्स में इस वर्ष कुल 74.19% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पिछली बार की तुलना में इस बार रिजल्ट में 7.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल 81.36 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इंटर आर्ट्स में पूरी […]

रिजल्ट. रांची की तमन्ना स्टेट टॉपर, रूमा धनबाद जिला टॉपर, सबा दूसरे नंबर पर

इंटर आर्ट्स में इस वर्ष कुल 74.19% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पिछली बार की तुलना में इस बार रिजल्ट में 7.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल 81.36 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इंटर आर्ट्स में पूरी तरह लड़कियों का दबदबा रहा. स्टेट टॉप टेन की सूची में 17 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है़. इनमें सभी लड़कियां हैं. रांची की उर्सूलाइन इंटर कॉलेज की तमन्ना महतो राज्य में पहले स्थान पर रही.
रांची / धनबाद : रांची के उर्सूलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा तमन्ना महतो ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 397 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. स्टेट टॉप टेन की सूची में कुल 17 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. वीमेंस कॉलेज रांची की आरती कुमारी को 386 अंक मिले हैं. वह दूसरे स्थान पर रही. गुमला के घाघरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की गायत्री कुमारी ने 385 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
आर्ट्स के विद्यार्थियों ने भूगोल में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. भूगोल में विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 55.73 रहा है. भूगोल में कुल 1565 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक लाया है. साइकोलॉजी में विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 54.70 रहा. इस विषय में 48 विद्यार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं.
इंटर ऑर्ट्स के िवद्यार्थी…
आर्ट्स के विद्यार्थियों ने सबसे खराब प्रदर्शन अंगरेजी विषय में किया है. अंगरेजी में विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 36.74 रहा. हिंदी में 78 और इकोनॉमिक्स में 77 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाया है.
साहेबगंज का रिजल्ट सबसे खराब
इस बार लोहरदगा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. लोहरदगा में 93.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. सिमडेगा के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे. इस जिले से 92.65 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. साहेबगंज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. साहेबगंज के मात्र 51.21 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है.
पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम में 7.17% की गिरावट
वर्ष 2015
81.36%
वर्ष 2014
83.16%
वर्ष 2013
72.92%
1. तमन्ना महतो उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 397
2. आरती कुमारी वीमेंस कॉलेज, रांची 386
3. गायत्री कुमारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय घाघरा,गुमला 385
3. शीला तिग्गा कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चक्रधरपुर 385
4. पूनम कुमारी कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज, रामगढ़ 383
5. अंकिता रानी महतो उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 382
5. अस्मिता देवगम उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 382
6. शिशु कुमारी कस्तूरबा गांधी, जरीडीह, बोकारो 381
7. अनुपमा टोप्पाे उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 380
8. विशाखा कु साहू एसएस प्लस टू हाइस्कूल, गुमला 378
9. प्रिया कुमारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बुंडू, रांची 377
9. स्नेहा सुमन आइजीएसआइ कॉलेज, मांडू, रामगढ़ 377
9. सोनम कुमारी +2 भूषण हाइस्कूल, नावाडीह, बोकारो 377
9. सोनाली सिन्हा संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग 377
9. गुंजन कोंगरी संत जोसेफ इंटर कॉलेज, तोरपा,खूंटी 377
10. आशा लकड़ा उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 376
10. रीता नुपूर कुजूर एमएलए इंटर कॉलेज, लोहरदगा 376

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें