पिछले साल के सूखे की भरपाई के लिए विभाग चलायेगा जागरूकता अभियान
Advertisement
एक सप्ताह के अंदर रियायती दर पर पैक्स में मिलेगा बीज
पिछले साल के सूखे की भरपाई के लिए विभाग चलायेगा जागरूकता अभियान धनबाद : पिछले साल सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को इस बार कृषि विभाग फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक करेगी. विभाग के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह में मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. एक सप्ताह के अंदर […]
धनबाद : पिछले साल सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को इस बार कृषि विभाग फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक करेगी. विभाग के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह में मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. एक सप्ताह के अंदर किसानों को संबंधित पैक्स में बीज मिल जायेगा. विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. सरकार को लक्ष्य के विरुद्ध बीज के लिए विभाग ने लिखा है. धान के लिए मंसूरी 220 क्विंटल, एमक्यू 7029-150, आइआर 64-300, मक्का 163, अरहर 100, उरद 66, मूंग 45 व कुरथी का 30 क्विंटल बीज मांगा गया है. एक सप्ताह के अंदर सभी बीज पैक्स में पहुंच जायेगा. किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जायेगा.
50420 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य
कृषि विभाग के अनुसार वर्ष 2016-17 में खरीफ फसल की खेती का लक्ष्य धनबाद को 50420 हेक्टेयर जमीन पर करने का दिया गया है. इसमें धान 43000 हेक्टेयर, मक्का 2720 हेक्टेयर, दलहन 4200 व तेलहन 500 हेक्टेयर जमीन में बुआई का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement