धनबाद : केलियासोल प्रखंड के कालूबथान के आंकद्वारा में बासी भात खाने से एक ही परिवार के छह बच्चे बीमार हो गये. सभी को पीएमसीएच में भरती कराया गया. बताया जाता है कि तारापद बरियाकर के घर में बुधवार की रात बनी भात बच्चों ने गुरुवार की सुबह में खाया था. इसके बाद बच्चों को उल्टी व दस्त होने लगा.
बीमार होने वालों में संतोष बरियाकर के पुत्र कार्तिक (16), पुत्री मेनका (14), तारापदो की पुत्री चतरी (15) व पुत्र लक्ष्मण (12), विनोद आदि शामिल हैं. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग बताया है. चिकित्सकों की मानें तो सभी खतरे से बाहर हैं.