धनबाद: प्रमंडलीय आयुक्त सह विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति एसएस मीणा ने कहा है कि प्रतिनियोजन के नाम कॉलेज शिक्षकों को मनपसंद स्थल पर पोस्टिंग का खेल नहीं चलेगा. पूर्व से प्रतिनियोजित सभी शिक्षकों को मूल संस्थान में योगदान देना ही होगा.
सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र या रिमोट एरिया के कॉलेजों में बहाल कई शिक्षक प्रतिनियोजन के नाम पर शहरी क्षेत्र में अर्से से पोस्टेड हैं.
यह गलत है. इन शिक्षकों को अपने मूल कॉलेज में जाना होगा जहां से वेतन लेते हैं. इसके बाद समीक्षा होगी कि किस कॉलेज में किस विभाग के शिक्षक की कमी है. उसके बाद फिर से प्रति नियोजन पर विचार किया जायेगा. कुछ विषयों के शिक्षकों की कमी पर कहा कि इसकी भी समीक्षा होगी. कॉलेज शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों के बारे में पूछने पर कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का आदेश नहीं मानने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. वेतन तो कटेगा ही. प्रबंधन इस मामले में गंभीर है.
छात्र संघ चुनाव का फैसला बाद में : श्री मीणा ने धनबाद में विश्वविद्यालय के पीजी सेंटर के सवाल पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. विश्वविद्यालय से इसकी जानकारी लेंगे. छात्र संघ चुनाव के बारे में कहा कि इस पर कोई रोक नहीं है. लेकिन विभावि में छात्र संघ के चुनाव पर एक माह में फैसला लेंगे.