13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप के बाद बारिश से ऊमस

अभी जारी रहेगा गरमी का कहर पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना धनबाद : दिन में कड़ी धूप, दोपहर बाद बारिश. शाम में ऊमस. मौसम के लगातार बदलते रुख ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. लू से तो लोगों को राहत मिली है. लेकिन मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा […]

अभी जारी रहेगा गरमी का कहर

पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना
धनबाद : दिन में कड़ी धूप, दोपहर बाद बारिश. शाम में ऊमस. मौसम के लगातार बदलते रुख ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. लू से तो लोगों को राहत मिली है. लेकिन मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा दिया है. रविवार को सुबह से ही सूर्य के तेवर कड़े थे. दोपहर तक पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया था. अपराह्न तीन बजे के आस-पास मौसम का मिजाज बदलने लगा. आसमान में काले बादल छाने लगे. तेज आंधी आयी. इसके बाद हल्की बारिश भी हुई.
थोड़ी देर बाद फिर मौसम साफ हो गया एवं धूप निकल गयी. मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में बने लो प्रेशर के कारण धनबाद में गुजरते बादल बरस रहे हैं. अगले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. बारिश के बावजूद पारा कम नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. तेज बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गयी है. आज आर्द्रता 70 प्रतिशत तक रहा. ऊमस ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.
सतर्क रहने की जरूरत
लगातार बदल रहे मौसम के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर वायरल फीवर, डायरिया, पेट की अन्य बीमारियां बढ़ गयी है. डॉ राजेश सिंह के अनुसार बहुत ठंडे पानी का इस्तेमाल नहीं करें. एसी, कूलर का प्रयोग भी कम से कम करें. ऊमस बढ़ने के कारण शरीर से पानी ज्यादा निकलता है. इसलिए पानी का सेवन भी बढ़ा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें