17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफओ के नये कमिश्नर होंगे बीके पंडा!

आज पीएमओ दे सकता है हरी झंडी धनबाद : चार साल से प्रभारी आयुक्त की देख रेख में चल रहे कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) को सोमवार को पूर्णकालिक आयुक्त मिलने संभावना जतायी जा रही है. सूचना है कि सीएमपीएफओ के पूर्व आयुक्त रहे बाल कृष्ण पंडा फिर एक बार आयुक्त बन सकते हैं. […]

आज पीएमओ दे सकता है हरी झंडी

धनबाद : चार साल से प्रभारी आयुक्त की देख रेख में चल रहे कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) को सोमवार को पूर्णकालिक आयुक्त मिलने संभावना जतायी जा रही है. सूचना है कि सीएमपीएफओ के पूर्व आयुक्त रहे बाल कृष्ण पंडा फिर एक बार आयुक्त बन सकते हैं. कोयला मंत्रालय ने आयुक्त नियुक्ति की फाइल प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेज दी है. संभवत: सोमवार को पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. नयी नियुक्ति पांच साल के लिए होगी. सोमवार को ही प्रभारी आयुक्त और कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अभी तक श्री भारती के एक्सटेंशन से संबंधित आदेश नहीं जारी हो सका है.
पहले भी रह चुके हैं कमिश्नर
बालकृष्ण पंडा जनवरी 2005 से फरवरी 2007 तक यानी दो साल दो महीने सीएमपीएफ के आयुक्त रह चुके हैं. वर्तमान में वे नयी दिल्ली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी जानें
फरवरी, 2007 में एएन भट्टाचार्य सीएमपीएफ के आयुक्त बने. वे फरवरी, 2012 तक आयुक्त रहे. इनके बाद से ही सीएमपीएफ प्रभार में चलने लगा. कोल इंडिया के कोल कंट्रोलर अमृत आचार्या फरवरी 2012 से फरवरी 2015 तक आयुक्त के प्रभार में रहे. इनके बाद कोल मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती प्रभारी आयुक्त बने.
उनका कार्यकाल 16 मई 2016 तक है. इनके एक्सटेंशन का आदेश नहीं आने के बाद यह चर्चा शुरू हुई कि कोल मंत्रालय ने पूर्णकालिक आयुक्त की तलाश शुरू कर दी है. कोल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आयुक्त नियुक्ति से संबंधित फाइल पीएमओ करीब एक सप्ताह भेज दी गयी है. फाइल में श्री पंडा का नाम सबसे ऊपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें