क भवन में रवींद्र संगीत का आयोजन
धनबाद: स्वर संगम एवं सिंफर स्टाफ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रवींद्र जयंती के अवसर पर शनिवार को सिंफर सामुदायिक भवन में रवींद्र संगीत का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिंफर के निदेशक डा.पीके सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बाल कलाकार अद्रिका सिंह (8) के राग यमन में जादू भरी पिया की नजरिया के मधुर गायन से हुई.
इसके बाद कविवर रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीतों का रिशिता सेनगुप्त, चैताली दास, राणा घोष, कुमकुम ने समधुर गान कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. तबले पर रामेन मुखर्जी और गणेश चक्रवर्ती ने संगत किया. राधा बनर्जी ने टैगोर के गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एनके वर्मा, एचपी ठाकुर,जयदीप मित्रा, जय शंकर ठाकुर, श्रीमती अंजु वर्मा, अर्चना वर्मा, राजशेखर सिंह, सिद्धार्थ सिंह समेत सिंफर लेडीज क्लब की सदस्या उपस्थित थीं.