धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने शुक्रवार को बहुचर्चित राजन सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त चुन्नू सिंह, पप्पू सिंह, विक्की सिंह व पंकज पासवान के घरों में कुर्की की. पुलिस चुन्नू के घर से किवाड़ भी उखाड़ कर ले गयी.
बैंक मोड़ थानेदार सह मामले के अनुसंधानकर्ता राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई.
चुन्नू के घर से कुरसी-टेबुल, चौकी, पलंग, खटिया, बरतन समेत अन्य सामान जब्त किये गये. चुन्नू के साथ उसका भाई पप्पू सिंह व भतीजा विक्की सिंह भी रहता है. विकास नगर मटकुरिया में आवास है. पंकज पासवान के घर की भी कुर्की हुई. पुलिस खटिया, चौकी, ड्रेसिंग टेबल, बरतन आदि सामान जब्त कर ले गयी. चुन्नू के घर से 43 आइटम व पंकज के घर से 34 आइटम जब्त किये गये. जब्त सामानों को बैंक मोड़ थाना में रखागया है.