कार्रवाई. डीसी ने सील करने का दिया आदेश
Advertisement
बेसिल की करोड़ों की संपत्ति जब्त
कार्रवाई. डीसी ने सील करने का दिया आदेश नन बैकिंग कंपनी बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड की करोड़ों की चल संपत्ति जब्त कर ली गयी है. सोमवार को उपायुक्त केएन झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया. धनबाद : डीसी ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम महेश संथालिया एवं डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका को संपत्तियों […]
नन बैकिंग कंपनी बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड की करोड़ों की चल संपत्ति जब्त कर ली गयी है. सोमवार को उपायुक्त केएन झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया.
धनबाद : डीसी ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम महेश संथालिया एवं डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका को संपत्तियों को सील करने का आदेश दिया है.
कहां-कहां जब्त हुई संपत्ति : सुशांत चटर्जी पिता अमरेश चटर्जी के नाम बाघमारा अंचल के सूर्याडीह मौजा में 8.40 एकड़ जमीन तथा तारगा मौजा में 11.58 एकड़, शारदा पांडेय पति आनंद मिश्र के नाम सरायढेला एवं गोविंदपुर रोड में कुल 0.9 एकड़, सुशांत चटर्जी के नाम धनबाद अंचल के मौजा नंबर 51 में 383.06 वर्गफीट, आनंद मिश्र के नाम दामकारा बरवा तथा नावाडीह में जमीन के प्लॉट शामिल है. इसके अलावा भी सुशांत चटर्जी एवं शारदा पांडेय के नाम से धनबाद एवं बाघमारा अंचल में कुछ अन्य संपत्ति जब्त की गयी है. सभी भू-खंडों पर सरकार का बोर्ड लगेगा.
साथ ही अगले आदेश तक किसी तरह की खरीद-बिक्री नहीं होगी.
क्या है आरोप : नन बैकिंग कंपनी बेसिल के खिलाफ राधा देवी ने 18.02.2016 को कतरास थाना में मामला दर्ज कराया था. जांच में पाया गया कि कई निवेशकों को कंपनी द्वारा परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया गया है. संपत्ति जब्त करने की सूचना जिला अवर निबंधक को देते हुए जब्त संपत्तियों की खरीद-बिक्री नहीं होने देने को कहा गया है.
सनद हो कि उपायुक्त ने बेसिल की संपत्ति को जब्त करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी. 25 अप्रैल को राज्य के अपर मुख्य सचिव सह वित्त सचिव अमित खरे ने जब्त करने की अनुमति दी थी. इस मामले में बेसिल कंपनी के मैनेजर आनंद मिश्र फिलहाल जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement