7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो मिला जीएम से, कांग्रेस डीसी से

बिजली संकट धनबाद : बिजली संकट की शिकायत लेकर भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक पीआर रंजन से मिला. जीएम ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले के जय प्रकाश नगर, न्यू विशुनपुर, झाड़ूडीह, झरिया के कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही, धावा मोड़, शिमला बहाल, कोला […]

बिजली संकट

धनबाद : बिजली संकट की शिकायत लेकर भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक पीआर रंजन से मिला. जीएम ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले के जय प्रकाश नगर, न्यू विशुनपुर, झाड़ूडीह, झरिया के कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही, धावा मोड़, शिमला बहाल, कोला कुसुमा, करमाटाड़ में बिजली की बड़ी समस्या है. कई क्षेत्रों के तार भी जर्जर हैं. बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां आठ से 10 घंटे ही बिजली रहती है. धनबाद और झरिया में लो वोल्टेज की समस्या भी है, इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती रहती है. प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक सिंह, कौशल सिंह, इश्तियाक खान, अनूप सिंह, मनीष वर्मा, रुस्तम अंसारी, मेघु यादव शामिल थे.

कांग्रेस ने दिया डीसी को ज्ञापन : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधमंडल मंगलवार को उपायुक्त कृपा नंद झा से मिल कर बिजली व जल संकट निराकरण के लिए छह सूत्री स्मार-पत्र दिया. कांग्रेस ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र समेत सभी आठ प्रखंडों में गंभीर जल संकट को देखते हुए टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने का आग्रह किया है. खराब चापानलों की युद्ध स्तर पर मरम्मत व नया चापानल लगाने की मांग की है. कांग्रेस ने तोपचांची झील में गाद की सफाई जेसीबी से कराने आग्रह किया है. दोनों टाइम नियमित रूप से जलापूर्ति कराने जिले में कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति कराने आदि की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बीके सिंह, आरिफ आलम, अनवर शमीम, रुपेश सिंह, बासुकीनाथ ठाकुर, मनोज सिंह, जावेद रजा, मुन्ना साव, दिनेश सिंह, अजीत कुमार व वीरेंद्र यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें