मेयर ने किया जलमीनार का निरीक्षण, 15 दिनों में काम पूरा करने का अल्टीमेटम
Advertisement
15 मई के बाद वासेपुर में शुरू होगी जलापूर्ति
मेयर ने किया जलमीनार का निरीक्षण, 15 दिनों में काम पूरा करने का अल्टीमेटम धनबाद : वासेपुर में जल संकट को देखते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सोमवार को यहां जलमीनार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं और पाइप लाइन के काम का जायजा लिया. पाइप लाइन जोड़ने के काम की […]
धनबाद : वासेपुर में जल संकट को देखते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सोमवार को यहां जलमीनार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं और पाइप लाइन के काम का जायजा लिया. पाइप लाइन जोड़ने के काम की गति धीमी पाकर उन्होंने संवेदक को फटकार लगायी और 15 दिनों में काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया. साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का काम तेज करने को कहा. मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च को ही रेलवे ने एनओसी दे दी है. 25 दिन हो गये और अबतक मात्र चालीस मीटर ही पाइप बिछायी गयी है.
क्षेत्र में 35 प्रतिशत डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का काम अधूरा है. विभाग के अधिकारियों को काम तेज करने को कहा गया है. पार्षद से कनेक्शन के लिए आवेदन लेने को कहा गया है. जलमीनार में पाइप लाइन जोड़ने का काम पूरा होने के बाद वासेपुर के लोगों को पानी की समस्या नहीं रहेगी. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने कहा कि गया पुल रेलवे लाइन के बगल से वासेपुर जलमीनार तक 330 मीटर पाइप बिछानी है. 15 दिनों में जलमीनार तक पाइप लाइन पहुंचा दी जायेगी. मौके पर पार्षद निसार आलम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक व कनीय अभियंता भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement