27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 बेड के साथ होगी अत्याधुनिक सुविधा

धनबाद : एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद देर शाम रांची से लौटे द्वारिका दास जालान मेमोरियल अस्पताल के ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि “धनबाद वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है. एआइएमएस के चेयरमैन डॉ एनके पांडेय ने जालान अस्पताल में 250 करोड़ रुपये का निवेश कर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने […]

धनबाद : एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद देर शाम रांची से लौटे द्वारिका दास जालान मेमोरियल अस्पताल के ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि “धनबाद वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है. एआइएमएस के चेयरमैन डॉ एनके पांडेय ने जालान अस्पताल में 250 करोड़ रुपये का निवेश कर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की है. प्रस्तावित अस्पताल 400 बेड के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.”

एशियन द्वारिका दास जालान होगा नाम : श्री शर्मा ने बताया कि अस्पताल का नाम एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल होगा. इसके संचालन के लिए सात सदस्यीय टीम होगी. इसमें चार एशियन अस्पताल और तीन जालान ट्रस्ट के सदस्य होंगे. करार के अनुसार जालान अस्पटाल ट्रस्ट के लिए कुछ बेड फ्री किये जायेंगे. इसके माध्यम से कमजोर व गरीब तबके के लोगों को काफी कम कीमत में सेवा प्रदान की जायेगी.
2.25 एकड़ जमीन पर बनेंगे भवन: श्री शर्मा ने बताया कि जालान ट्रस्ट के पास 2.52 एकड़ जमीन है. इस पर भवन बनाये जायेंगे. यहां न्यूरो सर्जरी व हार्ट सर्जरी की जा सकेगी. इसके साथ कैंसर के तमाम इलाज व ऑपरेशन, किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट भी किये जा सकेंगे. अब तक धनबाद के लोगों को इन सबके लिए बाहर का रूख करना पड़ता है, लेकिन अस्पताल पूर्ण रुप से खुलने के बाद बाहर के लोग यहां इलाज के लिए आयेंगे. चिकित्सका के क्षेत्र में धनबाद का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने जा रहा है.
पिछले वर्ष हमलोग अस्पताल देखने मुरादाबाद गये थे, इसके बाद उनकी एक टीम यहां अायी थी. टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया था.
ये थे मौजूद : प्रेस वार्ता में श्री शर्मा के अलावा ट्रस्ट के बीपी डालमिया, पीएन गुटगुटिया, संजीव अग्रवाल, रमेश रिटोलिया, शंभुनाथ अग्रवाल, केशव हड़ोदिया, डॉ एएम राय, डॉ एम नारायण आदि मौजूद थे. इसके पूर्व रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने एमओयू पर हस्ताक्षर के समय एशियन अस्पताल के प्रतिनिधि और जालान अस्पताल के ट्रस्ट के सचिव श्री शर्मा के अलावा व्यवसायी रमेश रिटोलिया, संजीव अग्रवाल, केशव कुमार हड़ोदिया मौजूद थे.
धनबाद में बीता है डॉ एनके पांडेय का बचपन
श्री शर्मा ने बताया कि डॉ एनके पांडेय पद्मश्री अवार्ड व डॉ बीसी राय अवार्ड से सम्मानित हैं. हीरापुर में उनकी फैमिली रहती थी. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने जिला स्कूल से की. इसके बाद जामाडोबा में भी उन्होंने पढ़ाई की. उनकी फैमिली यहां से बाद में बाहर चली गयी. धनबाद के होने के नाते डॉ पांडेय हमेशा कहते थे, धनबाद का कर्ज है, कुछ देना है. इस कारण उन्होंने धनबादवासियों के लिए इतने बड़े करार किये.
11 फ्लोर का होगा अस्पताल
प्रस्तावित एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल 11 फ्लोर का होगा. छह माह के अंदर यहां कैथ लैब व ब्रेन सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी. पूर्ण रूप से कॉरपोरेट अस्पताल 2017-18 में मरीजों को सेवा देने लगेगा. अभी जालान अस्पताल में 100 बेड हैं. एशियन अस्पताल 300 बेड लगायेगा. इस तरह यहां 400 बेड का अस्पताल बनेगा. धनबाद में लंबे समय से एक अत्याधुनिक संसाधनों से लैस अस्पताल की बाट जोही जा रही है. इसके अभाव में यहां से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए बाहर का रुख करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें