धनबाद: धनबाद में आधार कार्ड की स्थिति ठीक नहीं है. अब तक मात्र चार प्रतिशत आधार कार्ड ही बैंक से लिंक हुए हैं. जबकि एजेंसी के पास 17 प्रतिशत आधार लिंक हो चुके हैं.
आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में एलडीएम सुबोध कुमार के साथ बातचीत हुई है. आधार लिंक को सुविधा जनक बनाने के लिए गैस एजेंसी के पास ही आधार कार्ड व बैंक पास की प्रति जमा करने का निर्णय लिया गया है. गैस एजेंसी ही उसे बैंक में लिंक करायेगी. गैस एजेंसियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. 31 जनवरी तक जो उपभोक्ता आधार कार्ड व बैंक का पास बुक की प्रति जमा नहीं करेंगे, उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
एक फरवरी से सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर बंद
क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि एक फरवरी 2014 से सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की आपूर्ति बंद हो जायेगी. सभी गैस एजेंसियों में सिर्फ नन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर ही बिकेंगे. एक फरवरी से सभी उपभोक्ता को नन सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत देनी होगी. वर्तमान समय में एक नन सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 1045 रुपये है. अभी सरकार एक सिलिंडर पर सब्सिडी मद में 577. 82 रुपये तेल कंपनियों को देती है. आधार से लिंक करवा चुके उपभोक्ता एजेंसी को 1045 रुपये दे रहे हैं. बदले में सरकार सब्सिडी मद में 577. 82 रुपये प्रति सिलिंडर उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है.