13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगढ़िया में खान विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

क्वार्टर निर्माण में गड़बड़ी की जांच शुरू विधायक राज सिन्हा व संजीव सिंह ने विधान सभा में उठाया था मामला धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा भू-धंसान प्रभावितों के लिए बनाये जा रहे आवास में कथित रूप से बरती जा रही अनियमितता की जांच के लिए खान विभाग की टीम धनबाद पहुंची. सोमवार […]

क्वार्टर निर्माण में गड़बड़ी की जांच शुरू

विधायक राज सिन्हा व संजीव सिंह ने विधान सभा में उठाया था मामला
धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा भू-धंसान प्रभावितों के लिए बनाये जा रहे आवास में कथित रूप से बरती जा रही अनियमितता की जांच के लिए खान विभाग की टीम धनबाद पहुंची. सोमवार को टीम ने बेलगढ़िया में जा कर क्वार्टर निर्माण की जांच की. साथ ही धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक संजीव सिंह से भी मामले की जानकारी ली. टीम का नेतृत्व खान विभाग के विशेष सचिव एसके नेगी कर रहे हैं.
टीम में खान विभाग के उप निदेशक बद्री प्रसाद के अलावा एक मुख्य अभियंता भी शामिल हैं. टीम ने जेआरडीए ऑफिस व बेलगड़िया टाउनशिप में जांच की. इधर, विधान सभा टीम ने सर्किट हाउस में विधायक राज सिन्हा व संजीव सिंह के साथ मामले में बातचीत की.
विधायक राज सिन्हा ने टीम को बताया कि क्वार्टर निर्माण के लिए 2.25 करोड़ का टेंडर निकला था. जेआरडीए ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को काम दे दिया. विधायक राज सिन्हा ने कुछ कागजात भी टीम को सौंपे. बताते चले कि विधान सभा में विधायक राज सिन्हा व संजीव सिंह ने मामला उठाया था. विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधान सभा की टीम जांच करने धनबाद आयी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें