मौत की खबर मिलते ही परिजन और साथ में आये लोग भड़क गये. देर रात डॉक्टर से तू-तू,मैं-मैं होने लगी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. गेट का शीशा तोड़ दिया. अंदर रखे कई सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी परिजन उलझ गये. तब तक काफी संख्या में सीआइएसएफ के जवान पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.
Advertisement
सेंट्रल अस्पताल में हंगामा, तोड़-फोड़
धनबाद: बरारी पांच नंबर निवासी कलेश्वरी देवी (55) की मौत मंगलवार की रात हो गयी. सेंट्रल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर सीआइएसएफ व सरायढेला पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. क्या है मामला : बरारी निवासी रुदल पासवान सिजुआ […]
धनबाद: बरारी पांच नंबर निवासी कलेश्वरी देवी (55) की मौत मंगलवार की रात हो गयी. सेंट्रल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर सीआइएसएफ व सरायढेला पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.
क्या है मामला : बरारी निवासी रुदल पासवान सिजुआ कोलियरी में हाइवा ऑपरेटर है. उसकी मां कलेश्वरी देवी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया गया था. चार दिनों तक इलाज के बाद मंगलवार की सुबह उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.परिजनों के अनुसार उस वक्त भी दर्द कम नहीं हुआ था. घरवालों ने अस्पताल में रखने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टरों ने घर ले जाने को कहा. मंगलवार को घर लाने के बाद रात को फिर दर्द उठा और रात नौ बजे वह बेहोश हो गयी. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सेंट्रल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement