17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणात्मक शिक्षा का मतलब सिर्फ एकेडमिक आउटकम नहीं : डीइओ

धनबाद : गुणात्मक शिक्षा के लिए अगर हम सभी प्रयासरत हैं तो सभी स्टेकहोल्डर्स को अपनी भूमिका निभानी होगी. अगर हम कैंडल नहीं तो आइना ही बन जायें. हम विद्वान नहीं तो दूसरे से सीख कर ऐसा कर सकते हैं. कोई स्कूल अच्छा कर रहा है तो दूसरे स्कूल ऐसा क्यों नहीं कर सकते. ये […]

धनबाद : गुणात्मक शिक्षा के लिए अगर हम सभी प्रयासरत हैं तो सभी स्टेकहोल्डर्स को अपनी भूमिका निभानी होगी. अगर हम कैंडल नहीं तो आइना ही बन जायें. हम विद्वान नहीं तो दूसरे से सीख कर ऐसा कर सकते हैं. कोई स्कूल अच्छा कर रहा है तो दूसरे स्कूल ऐसा क्यों नहीं कर सकते. ये बातें डीइओ धर्म देव राय ने कहीं. वह शनिवार को सिंफर में प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

केवल एकेडमिक आउटकम नहीं : मौके पर डीइओ श्री राय ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा का मतलब केवल एकेडमिक आउटकम से नहीं, इससे सामाजिक दायित्व का भी बोध होना चाहिए. शिक्षकों का इच्छित स्थानांतरण/पदस्थापन हुआ है तो इच्छित शिक्षा भी होनी चाहिए. गुणात्मक शिक्षा की ओर बढ़े आपके कदम सकारात्मक होने चाहिए. सत्र शुरू होने से पहले कमियों को जान लें कि बच्चों का एचीवमेंट लेवल क्या है. उत्साह, जज्बा व जुनून बनाये रखें, ताकि बच्चे अपने कर्तव्य जान लें. शिक्षकों की क्वालिटी में संदेश नहीं, फिर अंतर कहां रह जाता है. नियमित पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग बुलायें.
…गुणवत्ता शिक्षा नहीं : डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि केवल बच्चों को स्कूल ले आने या योजनाओं की जानकारी हो जाने से गुणवत्ता शिक्षा नहीं आयेगी. संवेदनशील होना होगा, तब जाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. मौके पर एसएसए के एडीपीओ विजय कुमार, शिक्षक कौशल कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, मंजू शरण समेत दर्जनों मौजूद थे.
मुख्य बिंदु : राज्य साधन सेवी दिलीप कुमार कर्ण ने स्कूल का रंग, पुस्तकालय, स्कूल ड्रेस का विशेष कलर कोड, आनंददायी कक्ष, किचन गार्डन, वार्षिकोत्सव, स्कूल मैगेजीन, विज्ञान/गणित प्रदर्शनी, बच्चों का मूल्यांकन आदि की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें