चार घायल, लीज होल्डर पर अवैध वसूली का आरोप, लीज होल्डर ने खनन विभाग के आदेश का हवाला दिया
चिरकुंडा : कापासारा बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव का मामला शुक्रवार की रात उग्र रूप ले लिया. दो पक्षों में हुई मारपीट में चार ट्रैक्टर चालक सह मालिक घायल हो गये. बराकर नदी के कापासारा घाट का लीज जगदीश तिवारी को मिला है. पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बालू उठाव प्रतिबंधित है. ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि लीज होल्डर बालू उठाव की एवज में प्रति ट्रैक्टर 200 रूपया लेते हैं. आज रात दो ट्रैक्टरों को नेहरू रोड स्थित लीज होल्डर के कार्यालय के पास रोक दिया गया.
दोनों पक्ष जब शिकायत करने थाना जा रहे थे, तब चिरकुंडा बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. बहसबाजी मारपीट में बदल गयी. इसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और वहां भी उलझ गये. पुलिस ने उन्हें थाना से खदेड़ दिया. घायल ट्रैक्टर मालिक सह चालक अमीर वर्मा, अमरकांत रवानी, राजू रवानी, बड़कू रवानी ने शिकायत दर्ज कराते हुए जगदीश तिवारी के इशारे पर शाहरूख खान, संतोष तिवारी, रतन गिरि, अमित गिरि सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं जगदीश तिवारी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि खनन विभाग ने घाट बालू उठाव नहीं करने का आदेश दिया है. बालू लदे दो ट्रैक्टर को चिरकुंडा थाना ले जाने के क्रम में उनके लोगों पर ट्रैक्टर चालकों व ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. सूचना पाकर झामुमो नेता अशोक मंडल चिरकुंडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना बालू घाट पर रंगदारी वसूलने के कारण हुई. झामुमो शनिवार से बालू का उठाव पूरी तरह रोकेगी.
छड़ लदा ट्रक पकड़ाया
बरोरा. बाघमारा डीएसपी मजरूल होदा ने गुरुवार की रात मुराइडीह हीरक पथ पर संदेह के आधार पर लोहे छड़ से लदा ट्रक पकड़ कर बरोरा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानेदार ने बताया कि इलेक्ट्रोस्टील से छड़ लेकर ट्रक हरिणा के लिए चला था.
कागजात की जांच चल रही है.