19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई साहब! रेलवे की तो यही चाल है

धनबाद रेल मंडल : 120 फुट का पुल बनाने में लगेंगे 12 महीने धनबाद : दरअसल स्टेशन के पास शहर के उत्तरी और दक्षिण छोर को जोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म के ऊपर से रेलवे पुल बना रही है. पहले से एक पुल है, लेकिन संकरा और जर्जर भी. नया पुल बनने के बाद उसे हटा […]

धनबाद रेल मंडल : 120 फुट का पुल बनाने में लगेंगे 12 महीने
धनबाद : दरअसल स्टेशन के पास शहर के उत्तरी और दक्षिण छोर को जोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म के ऊपर से रेलवे पुल बना रही है. पहले से एक पुल है, लेकिन संकरा और जर्जर भी. नया पुल बनने के बाद उसे हटा दिया जायेगा. आरपीएफ पोस्ट के बगल से इस पुल को बनाया जा रहा है. लागत 2.5 करोड़ रुपया है. लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 4.8 मीटर है. निर्माण का काम अगस्त 2015 में शुरू किया गया. मार्च महीने तक सिर्फ पीलर का काम हुआ है.
अगस्त 2016 तक काम पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.एक माह में 10 फुट : पुल में प्रति माह 10 फुट से ज्यादा का काम नहीं हो पा रहा है. इस हिसाब से 12 माह में 120 मीटर लंबा पुल बन पायेगा. रेलवे अधिकारी तर्क देते हैं कि सेफ्टी देखते हुए काम करना है. धनबाद स्टेशन पर ट्रेनों का ट्रैफिक ज्यादा है. इसलिए स्टेशन पर ब्लॉक लिया जायेगा. उसके बाद ही ऊपर का काम शुरू होगा.
…और चीन को देखिये : हाल ही चीन में आयी बाढ़ में तीन किलो मीटर लंबा पुल बह गया था. चीन सरकार ने साल, महीने व सप्ताह में नहीं, बल्कि 43 घंटे में पूरा पुल बना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें