इसमें पुरुष के साथ महिला भी जिम्मेवार होती है. ऐसे में सोच बदलने की जरूरत है. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका इसमें अहम भूमिका अदा कर सकती हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति रानी ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं को सशक्त बनने पर जोर दिया. मंच संचालन बलियापुर सीडीपीओ स्नेह कच्छप व धन्यवाद ज्ञापन टुंडी सीडीपीओ आलोका चौधरी ने किया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी पूनम कच्छप, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु कुमारी, सीडब्ल्यूसी की नीता सिन्हा, तमाम प्रखंडों की सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका आदि मौजूद थीं.
Advertisement
घरेलू हिंसा बड़े परिवारों में अधिक : डीसी
धनबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त कृपानंद झा, मनु झा, डॉ संगीत करण आदि ने किया. डीसी ने कहा कि असल में हम महिलाओं को सम्मान किताबों में ही दे पाते हैं, लेकिन दहेज प्रथा, परदा […]
धनबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त कृपानंद झा, मनु झा, डॉ संगीत करण आदि ने किया. डीसी ने कहा कि असल में हम महिलाओं को सम्मान किताबों में ही दे पाते हैं, लेकिन दहेज प्रथा, परदा प्रथा, घरेलू हिंसा आज भी जारी है. दहेज प्रथा गरीबों की जगह सामर्थ लोगों में अधिक दिखती है. घरेलू हिंसा बड़े परिवारों में अधिक मिल रहे हैं.
निरीक्षण करने मुखिया पति आयें तो केस करें : डीसी ने कहा कि महिला मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि बनकर आयीं, लेकिन सरकारी कार्यालयों में उनके पति ही आते हैं. मैं अपने कार्यालयों में ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देता हूं. आंगनबाड़ी केंद्रों का ऐसे लोग निरीक्षण करने आयें, तो पुलिस में रिपोर्ट करें. स्वयं मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि आयें तब ही उनको तवज्जो दें. सेविका-सहायिका अपने क्षेत्रों में भ्रूण जांच कर रहे जांच घरों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचना दें.
काहे कइल जी पापा दुरंग नीतिया…: बेटा व बेटी में भेदभाव को लेकर कई कार्यक्रम हुए. आंगनबाड़ी कर्मियों की एक टीम ने ‘काहे कइल जी पापा दुरंग नीतिया…जेही कोखे बेटी जनमल, वहीं कोखे बेटिया’ गाकर खूब ताली बटोरी. वहीं पुटकी की झांसी महिला समिति की महिलाओं को सम्मानित किया गया.
जुबेनाइल यूनिट ने बांटी मिठाई: बरवाअड्डा़ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जुबेनाइल यूनिट धनबाद की ओर से मेमको मोड़ स्थित मदर टेरेसा मिशन ऑफ चैरिटी में महिलाओं के बीच फल व मिठाई बांटी गयी. मुख्य अतिथि डॉ शिवानी झा ने कहा कि यह संस्था, गरीब, असहाय महिलाओं के लिए काम कर रही है़ ऐसी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए. मौके पर पूर्व मंत्री ओपी लाल, बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा, महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा, प्रदीप पांडेय, लोपा मुद्रा, शकील अहमद, प्रकाश राम गुप्ता आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement