धनबाद: झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि भोजपुरी व मगही भाषा टेट से नहीं हटेगी. यदि ऐसा होता है तो युवक कांग्रेस अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी.
श्री सिंह धनबाद में शुक्रवार को युवक कांग्रेस के सम्मेलन के बाद प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उक्त बातें कही. कहा कि कहा कि प्रभात खबर में छपे समाचार को पढ़ कर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से बात की. श्री भगत ने बताया कि मंत्री गीताश्री उरांव ने इस प्रकार का कोई बयान या आदेश नहीं दिया है.
अगर ऐसा कोई आदेश दिया होगा, तो वह इसका खंडन करेंगी या फिर अपना पक्ष रखेंगी. श्री सिंह ने कहा कि इसके बावजूद अगर मानव संसाधन मंत्रलय टेट से मगही या भोजपुरी भाषा को हटाता है तो युवक कांग्रेस आंदोलन करेगी. कहा कि हम सरकार के विरोधी नहीं बल्कि, जनविरोधी फैसलों के विरोधी हैं. बात को आला नेताओं तक पहुंचाया जायेगा. भारत सभी धर्मो व भाषाओं का देश है. ऐसा होता है तो पार्टी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.