धनबाद : बुधवार की रात 11.40 बजे एक शादी समारोह से लौट रहे व्यवसायी अरुण कुमार देवरालिया (45) की मौत लुबी सर्कुलर रोड स्थित सिटी गार्डन के पास हो गयी. वह बाइक से अपने साथ व्यवसायी प्रमोद गोयल के साथ बैंकमोड़ अपने घर जा रहे थे. इसी बीच विपरित दिशा से तेज गति में आ रहे एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में श्री गोयल भी घायल हो गये. दोनों को जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया. अरुण कृषि बाजार समिति व जिला वितरक समिति के उपाध्यक्ष थे.
वह वनवासी कल्याण केंद्र के संस्थापक जय प्रकाश देवरालिया के भतीजे थे. अरुण का घर बैंक मोड़ के कब्रिस्तान रोड में है. घटना से पत्नी व दो बेटी व एक बेटा का रो-रो कर बुरा हाल है. वृद्ध मां भी सदमें में हैं. बड़ी बेटी भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रही है. दाह संस्कार गुरुवार को बस्ताकोला श्मशान घाट पर किया गया. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए. निधन पर जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन प्रकाश गोयनका, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, बरवाअड्डा मंडी चेंबर सचिव विकास कंधवे आदि ने शोक व्यक्त किया है.