13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 11 को होगी रायशुमारी

धनबाद : भाजपा के नये जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 फरवरी को रायशुमारी होगी. इसके लिए जिला चुनाव पदाधिकारी के अलावा दो प्रेक्षक भी यहां मौजूद रहेंगे. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मानस प्रसून ने मंगलवार को बताया कि गुरुवार को जिला कार्यालय में रायशुमारी होगी. रायशुमारी में जिलाध्यक्ष के दावेदारों के बारे में […]

धनबाद : भाजपा के नये जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 फरवरी को रायशुमारी होगी. इसके लिए जिला चुनाव पदाधिकारी के अलावा दो प्रेक्षक भी यहां मौजूद रहेंगे. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मानस प्रसून ने मंगलवार को बताया कि गुरुवार को जिला कार्यालय में रायशुमारी होगी. रायशुमारी में जिलाध्यक्ष के दावेदारों के बारे में यहां के सांसद, सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, सभी मोरचा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,

भाजपा के वर्तमान जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि से रायशुमारी करेंगे. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रेक्षक के रूप में लक्ष्मण टुडू, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा को तैनात किया है. जिला चुनाव पदाधिकारी मनोज सिंह भी रहेंगे.

हंगामे की तैयारी में दावेदार
भाजपा संगठन चुनाव को ले कर रोज बदल रहे कायदे-कानून को ले कर दावेदारों में रोष है. एक तरफ पार्टी के प्रदेश नेतृत्व चुनाव के नाम पर रायशुमारी की बात कर रहा है. दूसरती तरफ जिला चुनाव समिति दावेदारों से नामांकन लेने की तैयारी में है. एक दावेदार के पक्ष में कम से कम नौ मंडल अध्यक्ष का समर्थन पत्र जरूरी है. जिलाध्यक्ष पद के दावेदार राजकुमार सिंह नन्की, मुकेश पांडेय, रामदेव महतो ने कहा है कि अगर नामांकन पत्र भराया जाता है,
तब चुनाव पदाधिकारी को यहां मतदान कराना होगा. इसके लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होनी चाहिए. 11 की बैठक में इसको ले कर हंगामा हो सकता है. भाजपा कार्यकर्ता चुनाव से पहले पार्टी को संगठनात्मक रूप से दो भाग में बांटने की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब मंडलों की संख्या 15 से बढ़ा कर 35 की जा सकती है तो जिला को दो भाग में क्यों नहीं बांटा जा सकता.
निरसा में भोज की राजनीति
भाजपा जिलाध्यक्ष पद के दावेदार चंद्रशेखर सिंह द्वारा मंगलवार को निरसा में भोज का आयोजन किया गया. इसमें कई मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. जिलाध्यक्ष के दावेदार नितिन भट्ट, राजकुमार सिंह नन्की, मुकेश पांडेय एवं रामदेव महतो ने हाथ मिला लिया है. चारों एक साथ संपर्क अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें