धनबाद: वेतन व एसीपी के मामले में सरकार व प्रशासन की वादाखिलाफी से असंतुष्ट माडाकर्मियों ने सोमवार को मुख्यालय में एमडी का घेराव किया और नारे लगाये. बाद मे एमडी एसएन उपाध्याय के आमंत्रण पर वार्ता हुई.
क्या कहा कर्मियों ने : प्रशासन ने 27 नवंबर को कर्मियों से जो समझौता किया था उसके पूरा होने के कोई आसार नहीं दिखते. एसीपी व अन्य लाभ तो दूर दिसंबर में समय पर वेतन भी मिलने की संभावना भी नहीं है. विलय के आलोक में जब हाइपावर कमेटी ने यह कह दिया है कि माडा वेतन व एसीपी देने के मामले में स्वतंत्र है तो भुगतान में विलंब का क्या औचित्य.
क्या कहा एमडी ने : हाइपावर कमेटी ने जो निर्णय लिया है उसके आलोक में जब तक प्रबंधन को अधिकृत रूप से लिखित आदेश नहीं मिलता तब तक मिल रहे वेतन के अलावा एक भी पैसा अतिरिक्त रूप से नहीं दे सकते. जहां तक वेतन भुगतान की बात है तो इसके लिए राशि शीघ्र आ जायेगी. कोशिश की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक कर्मियों को वेतन मिल जाय.
इन्होंने किया कर्मियों का नेतृत्व : धनंजय पाठक, बीर बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह, डीएन दुबे, नित्यानंद दुबे, दिनेश सोरेन, मुस्ताक अली, अशोक कुमार शुक्ला,मिथिलेश सिंह, रामेश्वर प्रसाद , शिवजी दुबे, अवधेश कुमार आदि.
फिर आंदोलन के आसार : एमडी के कथन से कर्मियों में रोष है. मंगलवार को वह इस मुद्दे पर फिर बैठक कर आगे क्या करना है इस पर रणनीति तय की जायेगी. यह जानकारी लक्ष्मण सिंह ने दी है.