धनबाद: शुक्रवार को सीनियर डीसीएम दयानंद साढ़े नौ बजे औचक निरीक्षण करने आरक्षण कार्यालय पहुंचे. कतार में लगे महिला व पुरुष के फॉर्म जब्त किये गये. उन्हें फिर से सादा फॉर्म दिया गया. सादा फॉर्म भरने में अक्षम दर्जन भर महिला व पुरुष भाग निकले. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे दलाल थे. सीनियर डीसीएम दयानंद ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी को देखा, लेकिन सभी काउंटर के सामने खड़े लोगों के चेहरे स्क्रीन पर नहीं दिख रहे थे.
कैमरा का स्थान बदला जायेगा. शनिवार से रोजाना एक कॉमर्शियल इंस्पेक्टर यहां रहेंगे. साथ में आरपीएफ के जवान भी रहेंगे. रोजाना पांच लोगों के फॉर्म की जांच की जायेगी. जानकारी के अनुसार तत्काल टिकट सुबह दस से बारह बजे तक मिलता है, लेकिन कई लोग रात दो बजे ही गेट के पास आ जाते हैं. सुबह आठ बजते-बजते मारामारी शुरू हो जाती है. इनमें अधिकांश दलाल रहते हैं.
और भाग खड़ी हुई महिला : औचक निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम दयानंद को एक महिला ने कहा कि जो भरा हुआ फॉर्म जब्त किये हैं, उसे देखने के लिए दीजिए, ताकि दोबारा भर सके. भाभी का नाम भूल गये हैं. जब सीनियर डीसीएम ने आरपीएफ के महिला जवान को बुलाने को कहा तो कतार में खड़ी उक्त महिला वहां से निकल भागी.