धनबाद : धनबाद में ठंड का कहर जारी है. रविवार रात पारा लुढ़क कर पांच डिग्री पर पहुंच गया. इस सीजन का यह सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार कोयलांचल में अगले पांच दिनों तक ठंड जारी रहेगी.रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 14, तो न्यूनतम पांच डिग्री रहा. पूरे दिन कनकनी रही. धूप के बावजूद सर्द हवा चलने के कारण लोग कंपकंपाते रहे.
शाम ढलने के बाद कनकनी और बढ़ गयी. घर से निकलने में परेशानी हो रही थी. ठंड के कारण गरीबों खास कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी तक यहां ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. अगले पांच दिनों तक न्यूनतम पारा पांच से नौ डिग्री तक रहने की संभावना है. धूप भी तीखी नहीं रहेगी. 30 जनवरी के बाद पारा बढ़ना शुरू होगा. दिसंबर में कम ठंड पड़ने से इस बार जल्द गरमी की उम्मीद की जा रही थी.
गरम कपड़ों की मांग बढ़ी : सीजन के आखिरी वक्त में ठंड बढ़ने से गरम कपड़ों की मांग बढ़ गयी. बड़े-बड़े आउटलेट व दुकानों में गरम कपड़ों पर डिस्काउंट ऑफर दिये जा रहे हैं. लोग ठंड बढ़ने के बाद जम कर गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.