27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट सुधारने को विभाग ने कसी कमर

धनबाद: जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने मंगलवार को सर्व शिक्षा कार्यालय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षक के अभाव में मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार पर भी चर्चा हुई. विभिन्न स्कूलों में कुल 27 काउंसेलिंग सेंटर (परामर्श केंद्र) खोलने का निर्णय लिया गया. इन केंद्रों में छात्रों […]

धनबाद: जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने मंगलवार को सर्व शिक्षा कार्यालय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षक के अभाव में मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार पर भी चर्चा हुई. विभिन्न स्कूलों में कुल 27 काउंसेलिंग सेंटर (परामर्श केंद्र) खोलने का निर्णय लिया गया. इन केंद्रों में छात्रों को पढ़ाने के लिए सभी विषयों के शिक्षक सहित तमाम व्यवस्था रहेगी. यहां बच्चों को मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र से तैयारी करायी जायेगी. केंद्र 15 दिसंबर से शुरू हो जायेंगे. यह कदम शिक्षा विभाग को इसलिए उठाना पड़ा है क्योंकि जिला के अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. ऐसे में उक्त स्कूलों का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है.

मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर पहल : विदित हो कि 21 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है. इसी आलोक में यह कदम उठाया गया है. यह बैठक अभी अधूरी है. बुधवार को शेष उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के साथ भी बैठक होगी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, डिप्टी डीएसइ मिथिलेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

यह भी हुई चर्चा : बैठक में विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण, एमडीएम, शौचालय निर्माण सहित अन्य मामलों में विद्यालय की प्रगति की न केवल समीक्षा की गयी, बल्कि प्राचार्यों को कई दिशानिर्देश भी दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें