धनबाद/धनसार: धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल सुधार गृह से सोमवार की रात सात बाल बंदी भाग गये हैं. इनमें रेप, हत्या समेत अन्य अपराध के आरोपी शामिल हैं.
सभी जोड़ापोखर, झरिया व धनबाद थाना क्षेत्र के हैं. घटना की सूचना मिलते ही केयर टेकर मो मुस्तफा सुधार गृह पहुंचे व छानबीन की. सुधार गृह के पुलिसकर्मी आसपास बाल बंदी को खोज रहे हैं. सूचना के अनुसार बंदियों के दल ने चादरों का फाड़ कर रस्सी बनायी. इसके बाद उसके सहारे पिछवाड़े से दीवार फांद दी.
शाम साढ़े सात बजे गिनती के दौरान बंदियों को गायब होने की सूचना मिली. घटना की सूचना केयर टेकर व धनसार थाना को भी दी गयी. कैदियों के घर भी पुलिस पहुंची, लेकिन वे लोग वहां नहीं मिले. धनसार थानेदार समेत अन्य अधिकारी भी सुधार गृह पहुंचे. पुलिस भी बंदियों को खोज रही है. विगत सात अक्तूबर को भी चार बंदी इसी तरह सुधार गृह से भाग निकले थे. उन्हें बाद में पुलिस पकड़ने में सफल हुई थी.