धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को बीएससी पार्ट वन में फेल करीब 50 छात्राओं ने मनमाने ढंग से कॉपी जांचने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा मचाया. छात्राओं ने प्राचार्य से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. वह अपनी कॉपी दुबारा चेक कराना चाहती है. मुख्य पेपर में 70-80 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को सब्सी में मात्र सात व आठ अंक मिले हैं. यह उनके भविष्य के साथ मजाक है.
छात्राओं का आरोप : प्राचार्य ने कहा कि वह फेल को पास कराने के लिए यहां नहीं बैठीं हैं. जब क्रॉस लिस्ट आ जायेगा, तब कॉपी जांच की पहल की जायेगी. छात्राओं ने कहा कि क्रॉस लिस्ट से पहले सुधार नहीं हुआ तो बाद में और परेशानी होगी. इस पर प्राचार्या ने छात्राओं को फटकार लगाते हुए निकाल दिया. गड़बड़ी का पता इसी से चलता है कि सभी छात्राओं को सीरियल में 6 से लेकर 15 के बीच ही अंक आये हैं.
किसी को छह, किसी को सात, किसी को आठ अंक मिले हैं. आरोप लगाने वाली एक छात्र को मुख्य विषय बॉटनी में 82 अंक है, जबकि सब्सी कैमिस्ट्री में मात्र सात नंबर है. एक छात्र को अपने मुख्य विषय जूलॉजी में 77 नंबर है, जबकि सब्सी कैमिस्ट्री में मात्र छह नंबर. हंगामा करने वाली अधिकांश छात्रएं कॉलेज परिसर स्थित छात्रवास की थीं. दो दिन पहले ही साइकोलॉजी की प्रैक्टिकल में फेल छात्राओं ने भी इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा मचाया था.