13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी

धनबाद: स्टेशन रोड से बैंक मोड़ तक लगातार जाम की समस्या से निबटने व सुगम यातायात के लिए एसपी अनूप टी मैथ्यू ने ट्रैफिक डीएसपी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया है. एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी, सार्जेट मेजर व सार्जेट को कहा है […]

धनबाद: स्टेशन रोड से बैंक मोड़ तक लगातार जाम की समस्या से निबटने व सुगम यातायात के लिए एसपी अनूप टी मैथ्यू ने ट्रैफिक डीएसपी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया है. एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी, सार्जेट मेजर व सार्जेट को कहा है कि शहर में लगातार भ्रमणशील रहें.

जाम के प्वाइंट स्टेशन रोड, श्रमिक चौक, ओवरब्रिज, स्टील गेट व हीरापुर हटिया मोड़ में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. नो पार्किग का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त करने व जुर्माना वसूली को कहा गया है.

स्टेशन रोड में वाहनों के परिचालन व ठहराव की नयी व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ-साथ स्टेशन रोड व ओवर ब्रिज पर नो पार्किग का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश गया है. एसपी ने कहा है कि वह खुद औचक चेकिंग करेंगे और गड़बड़ी पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें