19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला जन्म-मृत्यु और टैक्स कलेक्शन काउंटर

धनबाद: नगर निगम टैक्स जमा करने व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नगर निगम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा टैक्स जमा करने के लिए अलग से काउंटर खोला है. यहां मिनटों में काम होगा. जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग, वाटर कनेक्शन, टैक्स भुगतान व पत्रचार […]

धनबाद: नगर निगम टैक्स जमा करने व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नगर निगम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा टैक्स जमा करने के लिए अलग से काउंटर खोला है. यहां मिनटों में काम होगा. जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग, वाटर कनेक्शन, टैक्स भुगतान व पत्रचार के लिए अलग काउंटर शुरू किया है.

इसके अलावा दस और काउंटर खोलने की योजना है. बुधवार को मेयर इंदु देवी ने काउंटर का उद्घाटन किया. मौके पर नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए नयी व्यवस्था चालू की गयी है. अब उपभोक्ता आसानी से अपना टैक्स व अन्य कार्य करा सकते हैं.

जल्द ही रेवेन्यू, विकास योजना सहित दस और काउंटर खोले जायेंगे. सभी काउंटर में ऑनलाइन व्यवस्था होगी. यहां बैंक के लिए भी अलग से काउंटर खोलने की भी योजना है. इस मौके पर डिप्टी मेयर नीरज सिंह, डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर गौतम, जेएनएनयूआरएम के प्रोक्यूरमेंट ऑफिसर आरएल दास, शोभा किरण, अभियंता व कर्मचारी मौजूद थे.

सफाईकर्मियों का हंगामा
बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बुधवार को निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मेयर इंदु देवी से अपनी समस्या सुनायी. कहा कि पिछले 13 माह से सिंदरी अंचल के सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिला है. यही नहीं छठा वेतन का भी लाभ नहीं मिल रहा है. एरियर का भुगतान भी नहीं हुआ. मेयर ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद दैनिक मजदूर भी मेयर से मिले और पुन: काम पर रखने का आग्रह किया. मेयर ने कहा कि ए टू जेड से बात चल रही है. बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें